बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी उपस्थित रहे। सहसपुर विधायक श्री सहदेव सिंह पुंडीर, रिटायर्ड विंग कमांडर एम. ए. अफराज, तथा न्यूजपेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ. विपिन गौड़ विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। सभी अतिथियों ने शहीद की वीर गाथा को स्मरण करते हुए युवाओं से देश सेवा के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा दी।
वक्ताओं ने बताया कि 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान मात्र 11 दिनों के युद्ध प्रशिक्षण के बावजूद अनुसूया प्रसाद ने जिस साहस और पराक्रम का परिचय दिया, वह अद्वितीय है। राष्ट्र रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देकर उन्होंने शौर्य की एक अमर मिसाल कायम की। इसी सर्वोच्च योगदान के लिए उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया।
वीर नारी सम्मान समारोह
वीर शहीद अनुसूया प्रसाद महिला समिति एवं होनरप्वाइंट फाउंडेशन द्वारा 30 नवंबर 2025 को वीर नारियों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के संस्थापक एम. ए. अफराज और स्कूल प्रबंधन ने बताया कि यह कार्यक्रम उन वीरांगनाओं के सम्मान में समर्पित है, जिन्होंने देश के लिए अपने जीवनसाथी खोए, लेकिन समाज में हिम्मत और योगदान की मिसाल बनी रहीं। यह श्रृंखला 15 नवंबर से 16 दिसंबर 2025 तक विभिन्न रूपों में जारी रहेगी।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, विधायक श्री सहदेव पुंडीर, श्री विमल कंडवाल, डॉ. विपिन गौड़, कर्नल प्रनीत डंगवाल, कर्नल राउत, आनंद चंद्र रमोला, रवि नेगी, गुड्डू नेगी, राज राणा, अनिल प्रसाद गौड़, प्रदीप पंवार, मोहन प्रसाद गौड़, मीडिया समन्वयक विवेक रावत और राकेश प्रसाद गौड़ सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
23–24 नवंबर को आयोजित खेल प्रतियोगिता के विजेता—वीर शहीद अनुसूया प्रसाद मेमोरियल वॉलीबॉल टीम और बलूनी स्कूल टीम—को मंच पर सम्मानित कर ट्रॉफियां प्रदान की गईं।
शहीद की स्मृति में जारी जनसेवा कार्यक्रम
वीर शहीद अनुसूया प्रसाद गौड़ विजय महोत्सव समिति, नौना द्वारा वर्षभर समाजहित के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। समिति के अध्यक्ष दिनेन्द्र चंद्र गौड़, उपाध्यक्ष अनिल गौड़, सामाजिक सलाहकार हेमंत नव कुमार सहित टीम के सदस्यों द्वारा प्रमुख गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं:
19 मई को शहीद के जन्मदिवस पर मैराथन
15–16 दिसंबर को बांग्लादेश विजय दिवस के उपलक्ष्य में बैराश कुंड धाम स्थित प्राचीन शिव मंदिर में मेला
युवाओं को नशे से दूर रखने हेतु सांस्कृतिक व गायन प्रतियोगिताएँ
शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण
पर्यावरण संरक्षण हेतु नियमित वृक्षारोपण अभियान
समिति का उद्देश्य शहीद अनुसूया प्रसाद गौड़ की वीरगाथा को हर पीढ़ी तक पहुँचाना और समाज में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सेवा की भावना को मजबूत करना है।